Menu
blogid : 21241 postid : 938015

पश्चाताप असम्भव है।

Vishesh
Vishesh
  • 20 Posts
  • 10 Comments

मित्रों ये कहानी पूरी अवश्य पढ़ें आपके हृदय को झकजोर देगी।ये कोई मनोरंजन प्रदान करने वाली कहानी नहीं है ये सोई हुई कुछ अंतरात्माओ को जगाने का एक प्रयास है।

पश्चाताप असम्भव है।

आज माँ की कोख में आकर मैं बहुत
खुश हूँ।नई दुनिया में आने को आतुर।
कब नौ माह पूरे होंगे ?
मैं निश्चिन्त हूँ।मुझे ये भी डर नहीं की
माँ मेरा गर्भपात कराने पर विवश हो
जायेगी हृदय की पीड़ा को आंसूओं में
बहा देगी।मुझसे माफ़ी भी नहीं माँगनी
पड़ेगी उसे,क्योंकि मैं तो एक लड़का हूँ!

माँ की आँखों से देखा मैंने सब कितने
खुश हैं पिताजी तो माँ को गोद में
उठाकर नाचने लगे दादी माँ चिल्लाई,
“अरे नालायक बहू पेट से है नाती आने
वाला है,उतार उसे मेरे नाती को चोट
लग जायेगी”।
पिताजी ने माँ को उतारा और दौड़ कर
दादी माँ को गोद में उठा लिया सब
जोर-जोर से हँसने लगे और मैं भी।

दादी माँ ने माँ के सिर पर हाथ फेर
कर कहा, “बेटा तुम मेरी बहू नहीं बेटी हो।
अब तुम ज्यादा वजन नहीं उठाना
सब काम मैं देख लूँगी बस तुम अपने
खाने पीने का ख्याल रखो।तभी तो फूल
जैसा नाती मुझे दोगी” ऐसा कहते हुए माँ
को गले से लगा लिया।मैं भी दादी माँ
को इतना पास पाकर उछल पड़ा।मेरे
मचलने को माँ ने महसूस किया और
ममत्व से मुस्कुरा दी।

कुछ दिन बाद दादी माँ के साथ
कोई बुजुर्ग महिला भी आई माँ
के पास बैठी और माँ के पेट की
तरफ देखा।ये क्या चेहरे के रंग
बदलते चले गए।दादी माँ से बोली
मेरा अनुभव कहता है मिश्राइन!
ये लड़का नहीं कलमुँही लड़की
है।दादी माँ को तो जैसे सांप सूंघ गया।

चेहरा क्रोध से तमतमा गया
उठ करमजली बैठी-बैठी मेरी छाती
पर मूंग दलेगी क्या?घर के बहुत काम
बाकी हैं कपड़े धुलना है,खाना बनाना है
और पानी भी भरना है।माँ को लगभग
धक्का लगाते हुए बोली।मैं डर गया।

शाम को दादी माँ ने पापा को सारी बात
बताई।पापा ने माँ को हिकारत भरी
नज़रों से देखा और दादी माँ के कान में
धीरे से कुछ कहा।घर में मातम सा छा गया।
माँ के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
पेट को वो प्यार से सहला रहीं थीं।मेरा
भी मन किया मैं जोर से रोऊँ।

अगली सुबह पापा ऑफिस नहीं गए।
घर के बाहर एक ऑटो आकर रुक गई।
पापा ने माँ का हाथ पकड़ा और लगभग
खींचते हुए ऑटो में बिठा दिया।
ऑटो जहाँ रुका एक बड़ा सा अस्पताल था।
पापा ने माँ से कहा,”मैंने डॉक्टर साहब से
बात कर ली है।

कुछ ही देर में तुम्हारा गर्भपात हो
जाएगा।बस फिर सब पहले जैसा
हो जाएगा।ये तो कहो की यहाँ मेरा
दोस्त वार्डबॉय है तो उसने डॉक्टर से
कुछ ले दे कर बात पक्की कर ली।
नहीं तो बाहर बोर्ड पर साफ लिखा है।
यहाँ प्रसव से पूर्व लिंग परीक्षण नहीं
होता है।भ्रूण हत्या कराना कानूनन
अपराध है।

चलो इस बोझ को अब जल्दी हटा दो”।
माँ लगभग चिल्लाई,” नहीं …ये बोझ
नहीं है,ये लड़की ही सही मगर है तो
हमारा ही खून।दया करो मत गिराओ
इस नन्ही सी जान को।और…और ये
दाई की बातों में आकर गलत कदम
मत उठाओ एक बार डॉक्टर से चेक
तो करा लो की लड़का है या लड़की”।

पापा ने एक न सुनी।माँ को ऑपरेशन
थियेटर में भेज दिया गया।मैं जोर जोर
से चिल्लाया पापा मुझे मत मारो।मैं
लड़की हूँ या लड़का उससे क्या फर्क
पड़ता है, हूँ तो तुम्हारा ही अंश।मगर मेरी
आवाज़ कौन सुनता?

डॉक्टर ने जैसे ही अल्ट्रासाउंड मशीन
में मुझे देखा वो चौंक गया “अरे ये तो
लड़का है लगता है !कोई गलतफहमी
हुई है।मैं अभी इसके पति को सच बता
देता हूँ लेकिन अचानक उसने सोचा की
अब तो लिए गए बीस हजार रूपये भी
लौटाने पड़ेंगे। नहीं मैं कुछ नही बताऊंगा ।
मुझे जो काम करने के पैसे मिले हैं मैं करूँगा।
ऐसा बड़बड़ाते हुए उसने औजार उठाये।औजारो
की आवाज ने मुझे अंदर तक कंपा दिया।

उसने जैसे ही मुझे बाहर निकालना
चाहा तेजधार औजार से मेरा एक पैर
कट के बाहर आ गया खून से लथपथ
मेरी माँ की कोख।
मैं भयभीत हो कर और सिमट गया
शायद बच जाऊँ।मगर फिर एक चोट
में मेरा एक नन्हा सा हाथ कट के बाहर
आ गया।मैं दर्द से कराह उठा।

मेरी सांसे साथ छोड़ रहीं थीं और अंत
में उस डॉक्टर रूपी राक्षस ने मेरे छोटे
छोटे टुकड़े बाहर निकाल दिये।मेरे अर्धविकसित
शरीर से आत्मा बाहर निकल गई।मेरी आत्मा
माँ को निहार रही थीं उसके दर्द को महसूस कर
रही थी।
कुछ देर में माँ को होश आ गया पापा
भी अंदर आ गए।दादी माँ भी अस्पताल
आ गईं थी।

ये सब पापा के दोस्त ने देख लिया था
उसने पापा को सब कुछ बता दिया।
पापा और दादी माँ रो रहे थे।दादी माँ
तो बेहोश ही हो गईं।पापा ने डॉक्टर के
गाल पे एक जोर से तमाचा मारा।
और चिल्लाये,” तुमने पैसे के लिए मेरे
बेटे को मार दिया तुम बहुत निर्दयी और
गिरे हुए इंसान हो”।

तभी माँ कराहती हुई चीखी,” गिरा हुआ
डॉक्टर है और तुम लोग ?…..तुम लोग
क्या हो एक घटिया सोच वाले वहशी
जानवर जिन्हें लड़का चाहिए।क्या लड़की
का कोई आस्तित्व नहीं मैं भी तो एक
लड़की थी तुम्हारी माँ भी तो लड़की थी
अगर आज उनके पिता ने भी उन्हें मार
दिया होता तो आज तुम नहीं होते और
अगर तुम नहीं होते तो मैं तुम्हारे परिवार
और कुकर्मों का हिस्सा नहीं होती।घिन
आती है मुझे तुम लोगों से”।

पापा और दादी माँ और डॉक्टर सिर
झुकाये खड़े थे और मैं उनकी मूर्खता
पर हँस रहा था।माँ के चरण छूने का
असफल प्रयास कर,मैं चल पड़ा ऐसी
कोख की तलाश में जहाँ लड़के और
लड़की में कोई फर्क न हो।

वैभव”विशेष”

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh